बृहदेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर है जो तमिलनाडु के तंजावुर जिले में स्थित है। इसे राजा राजा चोल प्रथम ने बनवाया था और 1010 ईस्वी में पूरा किया गया। 2010 में इस मंदिर के 1000 वर्ष पूरे हुए। इसे राजराजेश्वर मंदिर, राजराजेश्वरम और पेरुवुदयार मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
This Question is Also Available in:
English