Q. प्रसिद्ध बाघ गुफा चित्रकला भारत के किस राज्य में पाई जाती है? Answer:
मध्य प्रदेश
Notes: बाघ गुफाएँ नौ चट्टानों को काटकर बनाई गई गुफाओं का समूह हैं जो मध्य प्रदेश के धार जिले के बाघ नगर में विंध्य पर्वत की दक्षिणी ढलानों पर स्थित हैं। इन गुफाओं में प्राचीन मानव द्वारा बनाई गई अद्भुत भित्ति चित्रकलाएँ देखने को मिलती हैं।