Q. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नलिखित में से किसके समकालीन नहीं थे ____? Answer:
इल्तुतमिश
Notes: अमीर खुसरो (1253-1325) बलबन, जलालुद्दीन खिलजी और अलाउद्दीन खिलजी के समकालीन थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बलबन के भतीजे मलिक छज्जू के दरबारी कवि के रूप में की और फिर बलबन के दरबार में सेवा दी। इसके बाद उन्होंने जलालुद्दीन खिलजी और अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल का भी वर्णन किया।