अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF)
अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) ने प्रधानमंत्री प्रोफेसरशिप योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य उभरते राज्य विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देना है। यह योजना ANRF के PAIR कार्यक्रम के तहत कमज़ोर शोध व्यवस्था वाले संस्थानों पर केंद्रित है। इसमें अनुभवी वैज्ञानिक, संकाय और उद्योग विशेषज्ञ शिक्षकों व छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। हर प्रोफेसर को ₹30 लाख वार्षिक फैलोशिप, ₹24 लाख शोध अनुदान और ₹1 लाख ओवरहेड मिलेगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ