Q. प्रथम बौद्ध संगीति निम्नलिखित में से किस राजा के शासनकाल में आयोजित की गई थी? Answer:
अजातशत्रु
Notes: प्रथम बौद्ध संगीति 72 ई. में अजातशत्रु के शासनकाल में राजगृह के पास सप्तपर्णी गुफा में आयोजित की गई थी। यह महाकश्यप की अध्यक्षता में धम्म पिटक और विनय पिटक के संकलन के लिए आयोजित की गई थी।