Q. पैरी नदी का उद्गम स्थल है?
Answer:
भ्रातृगढ़ पहाड़ी
Notes: पैरी नदी का उद्गम स्थल भ्रातृगढ़ पहाड़ी है| पैरी महानदी की सहायक नदी है। पैरी गरियाबंद जिले की बिन्द्रानवागढ़ जमींदारी में स्थित भाठीगढ़ (मैनपुुुर) की पहाड़ी से निकलती है। उसके बाद उत्तर-पूर्व दिशा की ओर करीब 96 किमी॰ बहती हुई राजिम क्षेत्र में महानदी से मिलती है।