नई शिक्षा नीति 2020
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा पंजीकरण के लिए APAAR ID अनिवार्य कर दी है। यह आईडी नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू हुई थी, जिससे छात्रों की शैक्षिक यात्रा को ट्रैक किया जा सके। यह आजीवन यूनिक नंबर है, जो Digilocker से जुड़ा होता है और प्रमाणपत्रों की सत्यता सुनिश्चित करता है। 2026 की बोर्ड परीक्षाओं से लिंकिंग शुरू होगी।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी