1665 ईस्वी में औरंगजेब ने राजा जय सिंह और दिलेर खान को मराठों को कमजोर करने भेजा। उन्होंने सफलतापूर्वक पुरंदर किले की घेराबंदी की। शिवाजी ने पुरंदर संधि के तहत 23 किले और 4 लाख होन मूल्य की भूमि मुगलों को सौंप दी। उन्होंने मुगलों के अधीन रहकर दक्कन अभियानों में सहयोग करने पर सहमति जताई। शिवाजी के पुत्र संभाजी को सद्भावना स्वरूप मुगल दरबार भेजा गया।
This Question is Also Available in:
English