Q. पानीपत की दूसरी लड़ाई किन दो सेनाओं के बीच लड़ी गई थी? Answer:
अकबर और हेमू
Notes: पानीपत की दूसरी लड़ाई 5 नवंबर 1556 को अकबर और हेमू की सेनाओं के बीच हुई थी। इस युद्ध में हेमू मारा गया जिससे उत्तर भारत में अफगान शासन समाप्त हो गया और मुगलों का प्रभुत्व स्थापित हुआ। इससे पहले हेमू 22 युद्ध जीत चुका था।