ISRO दिसंबर 2025 में पहला बिना क्रू वाला गगनयान मिशन (G1) लॉन्च करेगा, जिसमें महिला आधा-मानवाकार रोबोट 'व्योममित्रा' मौजूद होगी। वह मॉड्यूल की निगरानी, अलर्ट जारी करने और लाइफ-सपोर्ट सिस्टम संभालने का कार्य करेगी। 2025 में 5 और 2026 में 4 लॉन्च होंगे। ISRO ने 2025 को “गगनयान वर्ष” घोषित किया है, जो भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी