Q. पश्चिम में छोटा नागपुर पठार और पूर्व में गंगा डेल्टा के बीच स्थित क्षेत्र को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है? Answer:
राढ़
Notes: पश्चिम में छोटा नागपुर पठार और पूर्व में गंगा डेल्टा के बीच स्थित क्षेत्र को राढ़ मैदान कहा जाता है। इस क्षेत्र में मिट्टी का क्षरण एक बड़ी समस्या है।