Q. पश्चिम में एशिया और यूरोप को अलग करने वाली पर्वत श्रृंखला कौन सी है? Answer:
उरल पर्वत
Notes: उरल पर्वत एक पर्वत श्रृंखला है जो पश्चिमी रूस में आर्कटिक महासागर के तट से लेकर उरल नदी और उत्तर पश्चिमी कज़ाख़स्तान तक उत्तर से दक्षिण की दिशा में फैली है। यह पर्वत श्रृंखला यूरोप और एशिया के बीच पारंपरिक सीमा का हिस्सा मानी जाती है।