Q. पश्चिमी और पूर्वी घाट कहाँ मिलते हैं? Answer:
नीलगिरी पहाड़ियाँ
Notes: नीलगिरी पहाड़ियाँ या ब्लू माउंटेन्स पश्चिमी और पूर्वी घाट के मिलन स्थल हैं। ये पहाड़ियाँ पश्चिमी घाट का हिस्सा हैं। इन्हें उत्तर में नोयार नदी कर्नाटक पठार से और दक्षिण में पालघाट दर्रे द्वारा अन्नामलाई व पालनी पहाड़ियों से अलग करती है।