Q. 'पंजाब केसरी' की उपाधि किसे दी गई थी? Answer:
लाला लाजपत राय
Notes: लाला लाजपत राय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 'लाल बाल पाल' की प्रसिद्ध तिकड़ी के प्रमुख सदस्य थे। उनके जोशीले देशभक्ति विचारों और ब्रिटिश शासन के खिलाफ मुखरता के कारण उन्हें 'पंजाब केसरी' की उपाधि दी गई। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की शुरुआत भी की थी।