Q. 'न्यू इंडिया' और 'कॉमनवील' समाचार पत्र किसने शुरू किए थे? Answer:
एनी बेसेंट
Notes: एनी बेसेंट 1914 में कांग्रेस की राजनीति से जुड़ीं। उन्होंने 'कॉमनवील' और 'न्यू इंडिया' पत्रिकाओं की स्थापना और संपादन किया। इन पत्रिकाओं के माध्यम से उन्होंने संवैधानिक आंदोलन का प्रचार किया ताकि ब्रिटिश सरकार भारतीयों को होम रूल देने के लिए बाध्य हो।