Q. नेशनल वाटरवे-2 किस जल प्रणाली पर स्थित है? Answer:
ब्रह्मपुत्र नदी
Notes: नेशनल वाटरवे-2 (NW-2) ब्रह्मपुत्र नदी का एक हिस्सा है, जिसकी लंबाई 891 किलोमीटर है। यह असम में धुबरी के पास बांग्लादेश सीमा से सादिया तक फैला है। इसे 1 सितंबर 1988 को नेशनल वाटरवे नंबर 2 घोषित किया गया था।