Q. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स (NIMAS) कहां स्थित है?
Answer: अरुणाचल प्रदेश
Notes: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स रक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है। यह अरुणाचल प्रदेश के दिरांग गांव में स्थित है और पर्वतीय बचाव, पर्वतारोहण व एडवेंचर स्पोर्ट्स में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करता है।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।