Q. नीति आयोग के समग्र जल प्रबंधन सूचकांक (CWMI) में किस प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
Answer: गुजरात
Notes: 14 जून 2018 को जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने समग्र जल प्रबंधन सूचकांक (CWMI) के आंकड़े जारी किये। इसमें गुजरात को पहला जबकि झारखंड को अंतिम स्थान मिला। गुजरात के बाद मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र का नंबर रहा। उत्तर पूर्वी और हिमालय राज्यों में त्रिपुरा का पहला नंबर रहा जिसके बाद हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम का नंबर रहा। नीती आयोग ने समग्र जल प्रबंधन पर अपनी तरह की इंडेक्स के माध्यम से राज्यों को स्थान दिया है, जिसमें 9 व्यापक क्षेत्रों शामिल हैं जिनमें 28 विभिन्न संकेतक शामिल हैं।रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई है कि 2030 तक देश की पानी की मांग उपलब्ध आपूर्ति से दोगुना होने का अनुमान है, जिसमें लाखों लोगों के लिए गंभीर पानी की कमी है।