इंडियन नेशनल आर्मी - सुभाष चंद्र बोस
असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव महात्मा गांधी ने रखा था जिसे सितंबर 1920 में कोलकाता में हुई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विशेष अधिवेशन में प्रस्तुत किया गया। 16 अक्टूबर 1905 को बंगाल विभाजन लागू होने के बाद बंगाल में स्वदेशी आंदोलन और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की शुरुआत हुई। रवींद्रनाथ टैगोर को स्वदेशी आंदोलन का महान कवि माना जाता है। 1942 में टोक्यो सम्मेलन में इंडियन नेशनल आर्मी (INA) के गठन का प्रस्ताव पारित हुआ। जून 1942 में बैंकॉक सम्मेलन में रास बिहारी बोस को अध्यक्ष चुना गया और कैप्टन मोहन सिंह को INA का कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया। INA का औपचारिक गठन 1 सितंबर 1942 को हुआ। 4 जुलाई 1943 को रास बिहारी बोस ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन इंडिपेंडेंस लीग और INA दोनों की कमान सौंप दी। 25 अगस्त 1943 को सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्र INA की सर्वोच्च कमान संभाली। स्वराज पार्टी की स्थापना मार्च 1923 में इलाहाबाद में सी.आर. दास और मोतीलाल नेहरू ने की थी।
This Question is Also Available in:
English