Q. निम्न में से कौन सा भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है? Answer:
गंगेटिक डॉल्फिन
Notes: गंगेटिक डॉल्फिन को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया है। यह स्तनपायी पवित्र गंगा की शुद्धता का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि यह केवल स्वच्छ और मीठे पानी में जीवित रह सकता है। प्लाटानिस्टा गैंगेटिका की लंबी नुकीली थूथन होती है और इसके ऊपरी व निचले जबड़े में दांत साफ दिखाई देते हैं।