Q. निम्न में से किस देश में लूत मरुस्थल स्थित है? Answer:
ईरान
Notes: लूत मरुस्थल, जिसे दश्त-ए-लूत भी कहा जाता है, ईरान में स्थित एक विशाल मरुस्थल है। यह दुनिया का 25वां सबसे बड़ा मरुस्थल है और यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है। इसका क्षेत्रफल 51,800 वर्ग किलोमीटर है।