Q. निम्नलिखित में से किस वायसराय को स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है?
Answer:
लॉर्ड रिपन
Notes: स्थानीय स्वशासन का तात्पर्य ऐसी सरकार से है जो राज्य के स्तर से नीचे स्वतंत्र रूप से निर्वाचित स्थानीय निकायों के साथ बनाई गई हो। लार्ड रिपन को स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है। वह वर्ष 1882 में इसे पेश करने वाले पहले व्यक्ति थे।