Q. निम्नलिखित में से किसे "फुकरा और दरवेश" के नाम से भी जाना जाता है?
Answer:
सूफीवाद के अनुयायी
Notes: सूफियों को फुकारा के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ अरबी में 'गरीब' और फारसी में दरवेश का अर्थ 'शिष्य' होता है। सूफीवाद की उत्पत्ति अरबी शब्द से एक रहस्यवादी, सूफी के लिए हुई है, जो बदले में सूफ या ऊन से ली गई है।