Q. हरियाणा के हिसार में गुजरी महल किस शासक ने बनवाया?
Answer: फिरोज शाह तुगलक
Notes: गुजरी महल का निर्माण फिरोज शाह तुगलक ने करवाया था। यह हिसार, हरियाणा में स्थित है, जिसे फ़िरोजशाह ने अपनी प्रिय रानी गुजरी के लिए बनवाया। वह तुगलक वंश का प्रसिद्ध सुल्तान था।