Q. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में कुबाचा (मुइज्जुद्दीन का गुलाम) ने खुद को मुल्तान का स्वतंत्र शासक घोषित किया और लाहौर और पंजाब के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया? -
Answer:
इल्तुतमिश
Notes: इल्तुतमिश के शासनकाल के दौरान, ऐबक के एक साथी गुलाम कुबाचा ने खुद को एक स्वतंत्र शासक घोषित कर दिया था। साथ ही इल्तुतमिश के राज्याभिषेक के समय, अली मर्दन खान ने खुद को बंगाल और बिहार का राजा घोषित किया और राजपूतों ने कालिंजर, ग्वालियर और अजमेर और बयाना सहित पूरे पूर्वी राजस्थान पर भी अधिकार कर लिया।