Q. हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु कौन है?
Answer:
हिम तेंदुआ
Notes: हिम तेंदुआ हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु है। 2005 से पहले कस्तूरी मृग था। हिम तेंदुआ ऊँचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है और बिल्ली परिवार की एकमात्र प्रजाति है जो दहाड़ नहीं सकती। इसका रोआंदार फर ठंड से सुरक्षा देता है।