Q. निम्नलिखित में से गुर्जर प्रतिहार वंश का अंतिम शासक कौन था? Answer:
यशपाल
Notes: यशपाल गुर्जर प्रतिहार वंश के अंतिम शासक थे। उन्होंने 1024 ई. से 1036 ई. तक शासन किया। अंततः 11वीं शताब्दी में ग़ज़नवियों ने गुर्जर प्रतिहारों को राजनीतिक मानचित्र से हटा दिया।