Q. निम्नलिखित में से कौन 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट द्वारा स्थापित सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश थे? 1. सर एलिजा इम्पे 2. स्टीफन सीजर ले मैस्ट्रे 3. रॉबर्ट चेम्बर्स 4. जस्टिस हाइड नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट के तहत कोलकाता में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना हुई। सर एलिजा इम्पे को पहला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। स्टीफन सीजर ले मैस्ट्रे, रॉबर्ट चेम्बर्स और जस्टिस हाइड को सिविल और आपराधिक मामलों के प्रशासन के लिए नियुक्त किया गया।