Q. निम्नलिखित में से कौन 1707 ईस्वी में औरंगजेब की मृत्यु के बाद उनका उत्तराधिकारी बना? Answer:
बहादुर शाह
Notes: 1707 ईस्वी में मुगल सम्राट औरंगजेब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र बहादुर शाह प्रथम ने सत्ता संभाली और 1712 ईस्वी तक शासन किया। उन्होंने शाह आलम की उपाधि धारण की और शाह-ए-बेखबर के नाम से जाने गए।