Q. निम्नलिखित में से कौन से जलीय पारिस्थितिकी तंत्र में एस्चुअरी, सॉल्ट मार्श, मैंग्रोव दलदल और वन आते हैं? Answer:
खारे पानी के पारिस्थितिकी तंत्र
Notes: खारे पानी के पारिस्थितिकी तंत्र में जल निकायों में नमक की मात्रा 5 से 35 पीपीटी के बीच होती है। एस्चुअरी, सॉल्ट मार्श, मैंग्रोव दलदल और वन इसके कुछ उदाहरण हैं।