Q. निम्नलिखित में से कौन-से जलप्रपात और नदियों के युग्म सही हैं? 1. कपिलधारा जलप्रपात — गोदावरी 2. जोग जलप्रपात — शरावती 3. शिवसमुद्रम जलप्रपात — कावेरी नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
2 और 3
Notes: कपिलधारा जलप्रपात नर्मदा नदी पर स्थित है।