Q. निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद भाग 4 (अनुच्छेद 36-51) के अंतर्गत राज्य के नीति निदेशक तत्वों में शामिल हैं, जिनमें गांधीवादी सिद्धांतों का दायरा आता है? Answer:
अनुच्छेद 40, 47, 48
Notes: अधिकांश नीति निदेशक तत्व समाजवाद और कल्याणकारी राज्य की विचारधारा को दर्शाते हैं। इनमें से कुछ सीधे गांधीवादी सिद्धांतों को शामिल करते हैं, जैसे:
अनुच्छेद 40: ग्राम पंचायतों का संगठन
अनुच्छेद 43: कुटीर उद्योगों को बढ़ावा
अनुच्छेद 46: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और समाज के अन्य कमजोर वर्गों की शैक्षिक और आर्थिक रुचियों की सुरक्षा और उन्हें सामाजिक अन्याय व शोषण से बचाना
अनुच्छेद 47: स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नशीले पदार्थों और मादक पेय पदार्थों के सेवन पर रोक
अनुच्छेद 48: गाय, बछड़ों और अन्य दुग्ध व भारवाही पशुओं के वध पर रोक और उनकी नस्ल सुधार