Q. निम्नलिखित में से कौन सी फिल्म भारत की पहली टॉकी फिल्म है? Answer:
आलम आरा
Notes: भारत की पहली टॉकी फिल्म "आलम आरा" थी, जो 1931 में रिलीज़ हुई और इम्पीरियल फिल्म कंपनी ने इसे प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म का निर्देशन अर्देशिर ईरानी ने किया था। यह भारत की पहली साउंड फिल्म थी। रिलीज़ के बाद लगातार 8 सप्ताह तक यह फिल्म हाउसफुल रही। इसे "ऑल लिविंग, ब्रीदिंग, 100 परसेंट टॉकी" टैगलाइन के साथ प्रचारित किया गया था।