Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है? Answer:
सिंधु
Notes: तिब्बत के मानसरोवर झील के पास से निकलने वाली सिंधु नदी लद्दाख से होते हुए गिलगित-बाल्टिस्तान और हिंदूकुश पर्वतमाला से गुजरती है। इसके बाद यह पाकिस्तान के पूरे क्षेत्र में दक्षिण दिशा में बहती हुई कराची के पास अरब सागर में मिल जाती है।