Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है? Answer:
इंद्रावती
Notes: इंद्रावती नदी मध्य भारत में गोदावरी नदी की सहायक नदी है। यह गोदावरी की एक धारा है, जिसका उद्गम ओडिशा राज्य के कालाहांडी जिले के थुआमुला रामपुर ब्लॉक के मरडीगुड़ा गांव की पहाड़ियों से होता है, जो दंडकारण्य के घाटों में स्थित है।