Q. निम्नलिखित में से कौन सिल्क लेटर षड्यंत्र से जुड़ा हुआ है? Answer:
मौलाना ओबैदुल्ला सिंधी
Notes: सिल्क मूवमेंट 1913 से 1920 के बीच देवबंदी नेताओं मौलाना ओबैदुल्ला सिंधी और मौलाना बरकतुल्ला द्वारा संगठित किया गया था। इसका उद्देश्य ऑटोमन तुर्की, जर्मनी और अफगानिस्तान के सहयोग से भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराना था।