Q. निम्नलिखित में से कौन सा सनसेट उद्योग का उदाहरण है? Answer:
पेड़ा निर्माण उद्योग
Notes: सनराइज़ उद्योग वे होते हैं जो नए या अपेक्षाकृत नए होते हैं, तेजी से बढ़ रहे होते हैं और भविष्य में महत्वपूर्ण बनने की संभावना होती है। सनसेट उद्योग वे होते हैं जो गिरावट की स्थिति में होते हैं और अपने चरम या उन्नति के दौर से गुजर चुके होते हैं।