Q. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य लॉर्ड डलहौजी द्वारा व्यपगत सिद्धांत के तहत सबसे पहले अधिग्रहित किया गया था? Answer:
सतारा
Notes: सतारा पहला राज्य था जिसे 1848 में लॉर्ड डलहौजी ने व्यपगत सिद्धांत के तहत अधिग्रहित किया था। झांसी और नागपुर 1854 में अधिग्रहित किए गए। इन अधिग्रहणों के कारण केंद्रीय प्रांतों का बड़ा हिस्सा ब्रिटिश शासन के अधीन आ गया।