Q. निम्नलिखित में से कौन सा रेगिस्तान दक्षिण अमेरिका में स्थित है? Answer:
अटाकामा रेगिस्तान
Notes: अटाकामा रेगिस्तान चिली में स्थित है। यह दक्षिण अमेरिका में एक रेगिस्तानी पठार है जो एंडीज पर्वत के पश्चिम में प्रशांत महासागर के तट पर 1600 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है।