Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय वेटलैंड स्थल मॉन्ट्रेक्स रिकॉर्ड में शामिल है? Answer:
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
Notes: मॉन्ट्रेक्स रिकॉर्ड उन रामसर वेटलैंड स्थलों का रजिस्टर है जहां पारिस्थितिकीय परिवर्तन हो चुके हैं या हो रहे हैं, जिससे उनका क्षरण हो रहा है और संरक्षण की आवश्यकता है। भारत में राजस्थान का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और मणिपुर की लोकटक झील इस सूची में शामिल हैं।