Q. निम्नलिखित में से कौन सा बीच महात्मा गांधी बीच के नाम से भी जाना जाता है? Answer:
कोल्लम बीच
Notes: कोल्लम बीच को महात्मा गांधी बीच के नाम से भी जाना जाता है। यह केरल राज्य में स्थित है और केरल का पहला 'बीच वेडिंग डेस्टिनेशन' है। बीच के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का "महात्मा गांधी पार्क" भी मौजूद है।