Q. निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप मोर द्वीप के नाम से जाना जाता है? Answer:
उमानंद द्वीप
Notes: उमानंद द्वीप ब्रह्मपुत्र नदी के बीच स्थित सबसे छोटा नदी द्वीप है, जो पूर्वोत्तर भारत के असम राज्य में गुवाहाटी शहर से होकर बहती है। ब्रिटिशों ने इसके आकार के कारण इसे मोर द्वीप नाम दिया था।