Q. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा तवांग को ल्हासा से जोड़ता है? Answer:
बुम ला दर्रा
Notes: अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास स्थित बुम ला दर्रा तिब्बत के ल्हासा को जोड़ता है। यह भारत-चीन सीमा पर समुद्र तल से 15200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बुम ला तक जाने वाला मार्ग ऐतिहासिक है, 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने इसी रास्ते से भारत पर आक्रमण किया था।