Q. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व एक नोबल गैस का उदाहरण है? Answer:
हीलियम
Notes: नोबल गैस उन सात रासायनिक तत्वों को कहा जाता है जो आवर्त सारणी के समूह 8A में आते हैं। इनमें हीलियम (He), नियोन (Ne), आर्गन (Ar), क्रिप्टन (Kr), जेनॉन (Xe), रेडॉन (Rn) और तत्व 118 (अस्थायी रूप से नामित उनुनॉक्टियम [Uuo]) शामिल हैं।