Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ पिंगली सुरन्ना द्वारा लिखा गया है? 1. गरुड़ पुराणम् 2. प्रभावती प्रद्युम्नम् 3. राघव पाण्डवीयम् 4. कालपूर्णोदयं नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: पिंगली सुरन्ना ने गरुड़ पुराणम्, प्रभावती प्रद्युम्नम्, राघव पाण्डवीयम् और कालपूर्णोदयं की रचना की थी। वे कृष्णदेव राय के दरबार को सुशोभित करने वाले 'अष्ट दिग्गज' में से एक थे।