Q. निम्नलिखित में से कौन सा गोलमेज सम्मेलन लॉर्ड विलिंगडन के भारत के वायसराय रहते हुए आयोजित किया गया था? 1. प्रथम गोलमेज सम्मेलन 2. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 3. तृतीय गोलमेज सम्मेलन नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
2 और 3
Notes: प्रथम गोलमेज सम्मेलन नवंबर 1930 में हुआ था, जब भारत के वायसराय लॉर्ड इरविन थे। द्वितीय और तृतीय गोलमेज सम्मेलन क्रमशः 1931 और 1932 में आयोजित किए गए, जब भारत के वायसराय लॉर्ड विलिंगडन थे।