Q. निम्नलिखित में से कौन सा गुलाम वंश का शासक तुर्कों की इलबारी जाति से संबंधित था? Answer:
इल्तुतमिश
Notes: इल्तुतमिश कुतुबुद्दीन ऐबक का गुलाम था, जो बाद में उसका दामाद बना और तुर्कों की इलबारी जाति से था। इसलिए कुछ विद्वान गुलाम वंश को इलबारी वंश भी कहते हैं।