Q. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र भारत के GDP में सबसे अधिक योगदान देता है? Answer:
तृतीयक क्षेत्र
Notes: भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में सबसे अधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र या सेवा क्षेत्र का है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेवा क्षेत्र का सकल मूल्य वर्धन (GVA) में लगभग 54.7% योगदान रहा। इसी अवधि में अन्य क्षेत्रों का योगदान इस प्रकार था: