Q. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे? Answer:
बी. एन. राव
Notes: सर बेनेगल नरसिंह राव (1887-1953), जिन्हें बी. एन. राव के नाम से भी जाना जाता है, संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे। उनका कार्य संविधान के लोकतांत्रिक ढांचे की रूपरेखा पर सभा को मार्गदर्शन देना था।