Q. निम्नलिखित में से कौन भारत का वायसराय था जब भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904 पारित हुआ? Answer:
लॉर्ड कर्ज़न
Notes: भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904, लॉर्ड कर्ज़न के शासनकाल में पारित हुआ। 1902 में लॉर्ड कर्ज़न के निर्देश पर एक आयोग गठित किया गया, जिसका उद्देश्य भारत में विश्वविद्यालयी शिक्षा में सुधार के लिए सिफारिशें देना था। इस आयोग की अध्यक्षता थॉमस रैले ने की और इसके सदस्य सैयद हुसैन बेलग्रामी व जस्टिस गुरुदास बनर्जी थे।